बीते दिनों मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत से हर तरफ हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस नितिन देसाई की मौत की गहनता से जांच कर रही है. जानकारी सामने आ रही है कि नितिन देसाई ने आर्थिक तंगी के चलते इतना बड़ा कदम उठाया. कुछ साल पहले नितिन देसाई ने एडलवाइस कंपनी से 180 करोड़ रुपये का लोन लिया था. नितिन देसाई वह कर्ज नहीं चुका सके.
ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया. इस बीच बीजेपी विधायक नितेश राणे ने नितिन देसाई की मौत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल हर तरफ नितेश राणे के उद्धव ठाकरे पर लगाए गए गंभीर आरोपों की चर्चा हो रही है.
उद्धव ठाकरे ने की स्टूडियो हड़पने की कोशिश
नितेश राणे ने कहा कि ‘जांच के बाद हमारे पास जो जानकारी है उसके सामने लाएंगे. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग जानते हैं कि जबरदस्ती कैसे की जाती है.’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की नजर एनडी स्टूडियो पर थी. नितेश राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने स्टूडियो हड़पने की भी कोशिश की. इस बीच, नितिन देसाई की मौत मामले में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा.
पुलिस कर रही मौत की जांच
मशहूर कला निर्देशक नितिन देसाई ने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसे उन्होंने खुद बनाया था. पुलिस फिलहाल उनकी मौत की जांच कर रही है. इस बीच सनसनीखेज जानकारी सामने आई कि नितिन देसाई मौत मामले में आरोपी राशेस शाहा और अन्य के फोन बंद हैं. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि आरोपी घर और ऑफिस से फरार हैं.