रामटेक. शिवसेना कि युवा इकाई लगातार अपने संगठन को मजबूत बनाने का काम कर रही है. स्थानिक निदलिय विधायक आशिष जयस्वाल को तगडा आव्हाहन देने के लिए पुर्व मंत्री व युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे और उनकी टिम रामटेक विधानसभा मे पार्टी को मजबूत करते हुए नजर आ रही है.
रामटेक लोकसभा और रामटेक विधानसभा चुनाव कुछ हि महिनो पर आ चुका है इसी को देखते हुए पारशिवनी तहसील के पदाधिकारीयो का चयन रामटेक विधानसभा प्रमुख विशाल बरबटे इनके मार्गदर्शन और युवासेना जिल्हा प्रमुख लोकेश बावनकर इनके नेतृत्व मे किया गया.
जिसमे किशोर बावनकुले युवासेना तालुका प्रमुख पद पर नियुक्त किये गए, युवासेना उपतालुका प्रमुख पद पे प्रफुल वासनिक , करंभाड जिल्हा परिषद विभाग प्रमुख प्रज्वल बेले, माहुली जिल्हा परिषद विभाग प्रमुख किशोर चौधरी इस प्रकार किया गया। इस समय उपस्थिति रमेश तांदुडकर रामटेक वि. संघटक, कैलास खंडार पारशिवनी तालुका प्रमुख, सुनिल सहारे उपतालुका प्रमुख, प्रशांत लकड़कर, गणेश मस्के, जितेंद्र जम्बे, जयदेव आगलावे, शांतारामजी मूलकर, हर्षल सावरकर, विक्की बड़वाईक, राजुजी गिरी, दुर्योधनजी ठाकरे,राजूजी सोनेकर, रूपेशजी ठाकरे, महादेवजी ठाकरे,कमलेश पैठेउके, विशाल गोमकाले, बुध्धम गजभिये इत्यादी शिवसेना उ.बा. ठा. युवासेना के पदाधिकारी कार्यकर्ता और शिवसैनिक उपस्थित थे.