एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एनएमआरडीए के एक चौकीदार को 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सरकारी ठेकेदार के बिल की मंजूरी की फाइल को जावक रजिस्टर में एंट्री करने के एवज में चौकीदार ने 1000 की मांग की थी. गिरफ्तार आरोपी संजय लक्ष्मण गौड़ (44) लालगंज, पांचपावली निवासी है। आरोपी के खिलाफ अजनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
एंटी करप्शन ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सरकारी सिविल कांट्रेक्टर है. उनके एक निर्माण कार्य के बिल की प्रलंबित फाइल को जावक रजिस्टर में एंट्री करने के लिए एनएमआरडीए का चौकीदार आरोपी संजय गौड़ 1000 की मांग कर रहा था. हालांकि उनका सौदा 500 में तय हुआ था.
रिश्वत नहीं देने की इच्छा के चलते ही शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी थी. ट्रैप लगाकर मंगलवार को एनएमआरडीए के हनुमान नगर स्थित ऑफिस में ही संजय गौड़ को 500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपी के खिलाफ अजनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.