सोनेगांव परिसर से रविवार की दोपहर एक 7 वर्षीय बालक घर से अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने पुलिस से उसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी. सोमवार की दोपहर उसका शव सोनेगांव तालाब में मिला. मृतक गजाननधाम झोपड़पट्टी, सहकारनगर निवासी साहिल रामप्रसाद राऊत बताया गया है.
साहिल के पिता रामप्रसाद मजदूरी करते हैं. मां भी लोगों के घरों में बर्तन-कपड़े धोने का काम करती है. बड़ी बहन भी मां के साथ काम पर जाती है. रविवार की सुबह तीनों काम पर चले गए थे. साहिल घर पर अकेला था और परिसर में खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक वह गायब हो गया. मां काम करके घर लौटी तो साहिल दिखाई नहीं दिया.
तब आसपास पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि वह कुछ समय पहले तक परिसर में ही खेल रहा था. कुछ समय परिजनों ने उसके घर लौटने का इंतजार किया. शाम तक वह वापस नहीं आया तो सोनेगांव पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत की. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करने के साथ ही उसकी फोटो और नाम, पता सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सोमवार की दोपहर स्थानीय नागरिकों को सोनेगांव तालाब में एक बच्चे का शव दिखाई दिया. खबर मिलते ही सोनेगांव के थानेदार बलिराम परदेशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया.
पीआई परदेशी ने बताया कि बच्चे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. संभावना है कि वह खेलते-खेलते तालाब परिसर में चला गया और पानी में गिर गया. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.