नंदनवन पुलिस थाना अंतर्गत शीतला माता मंदिर चौक के पास स्थित कुकरेजा बिल्डिंग के सामने एक अज्ञात वाहन चालक ने दुपहिया सवार एक व्यक्ति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक 57 वर्षीय सक्करदरा गवंडीपुरा निवासी रमेश शंकरराव देशमुख बताए गए हैं. यह दुर्घटना 25 अगस्त 2023 की शाम करीब 7:30 बजे के दरमियान हुई।
रमेश अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 31 बीटी 3902 पर सवार होकर शीतला माता चौक से निर्मल नगरी रोड से होते हुए जा रहे थे। इस दौरान कुकरेजा बिल्डिंग के सामने पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में रमेश के सिर और पैर में गंभीर रूप से चोट आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी के बेटे अनूप रमेश देशमुख (26) की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है।