राज्य शिक्षण मंडल द्वारा जुलाई से अगस्त की अवधि में ली गई 10वीं और 12 वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया. रिजल्ट में नागपुर जिले की हालत बहुत खराब रही है. नागपुर विभाग के विद्यार्थी बस किसी तरह पास हुए हैं.
10वीं की परीक्षा में नागपुर जिले का रिजल्ट विभाग में सबसे कम रहा है. जिले से 2020 में से 1911 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें से 497 उत्तीर्ण हुए. यानी रिजल्ट केवल 26 प्रतिश्त रहा. याद रहे, विद्यार्थियों का यह दूसरा मौका था.
विभाग में चंद्रपुर जिले का रिजल्ट सर्वाधिक 67.76 प्रतिशत और उसके बाद भंडारा का 67.05 प्रतिशत रहा है. गोंदिया जिले का 63.56 प्रतिशत, गढ़चिरोली का 47.27 प्रतिशत और वर्धा जिले का 34.37 प्रतिशत रहा है. नागपुर विभाग का रिजल्ट 41.90 प्रतिशत रहा है और विभाग राज्य में तीसरे क्रमांक पर रहा है.
12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 36.35 प्रतिशत
12वीं की स्थिति भी ऐसी ही खराब है. नागपुर जिले में 12वीं की परीक्षा 3845 विद्यार्थियों ने दी, जिसमें से केवल 1398 यानी 36.35 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिले में विज्ञान शाखा के 1617 विद्यार्थियों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा दी, जिसमें से 949 यानी 58.68 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. इसमें भी लड़कियों का प्रतिशत अधिक रहा है.