हुक्का पार्लर में प्रवेश नहीं देने को लेकर धरमपेठ में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. रविवार की रात हुई इस वारदात से परिसर में तनाव निर्माण हो गया है. अंबाझरी पुलिस ने दोनों गुट के खिलाफ मामला दर्ज कर करीब 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
धरमपेठ के गोकुलपेठ में शोशा हुक्का पार्लर है. रविवार की 12.30 बजे के दौरान सीताबर्डी का अपराधी सलमान सूफी अपने सात-आठ साथियों के साथ वहां आया था। यह हुक्का पार्लर चर्चित प्रीतम यादव चलाता है. हुक्का पार्लर का दरवाजा बंद होने से सलमान ने पार्लर के गार्ड को भीतर जाने देने को कहा. गार्ड द्वारा मना करने से सलमान और उसके साथियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
गार्ड ने इसकी जानकारी मालिक प्रीतम यादव को दी, जिसके बाद प्रीतम वहां पहुंचा. उसका और उसके साथियों से आरोपियों का विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया. इसी बीच शांतिनगर के कुख्यात अपराधी सागर यादव ने माउजर तान दी, जिससे परिसर में तनाव निर्माण हो गया.
सोमवार को घटना का वीडियो सामने आने पर डीसीपी राहुल मदने ने अंबाझरी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. अंबाझरी पुलिस ने प्रीतम यादव सहित छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया. सलमान शेखू गैंग से जुड़ा है. वह हुक्का पार्लर में हंगामा मचाता है. उसके साथियों ने दो माह पहले भी सोनेगांव में मेट्रो की संपत्ति में तोड़फोड़ की थी. इस मामले में भी प्रीतम यादव सहित छह आरोपियों को सोनेगांव पुलिस ने हिरासत में लिया था।