फैजाने ताजुल औलिया ओल्ड एज होम की तरफ से बाबा ताजुद्दीन दरगाह परिसर के पायताना गेट की तरफ फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस संस्थान का उर्स के मौके पर सेवाएं देने का यह 12वां साल है. निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन डीपी विजयकांत सागर और हजरत ताजुद्दीन ट्रस्ट के सेक्रेटरी ताज अहमद राजा के शुभ हाथों किया गया. इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फारुख बावला, वुर्जिन रंडेलिया, मुस्तफा टोपीवाला, खादिम हाजी इमरान ताजी, गजेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे.
स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों को देखने के लिए, 26 महिला व पुरुष डॉक्टर्स, 46 फार्मासिस्ट, 126 वालेंटियर्स की टीम 24 घंटे मौजूद रही. फैजाने ताजुल औलिया ओल्ड एज होम स्वास्थ्य जांच शिविर से बीमारियों के इलाज के साथ-साथ सभी दवाएं भी फ्री में दी गई. स्वास्थ्य जांच शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्गो को दवाएं लेते देखा गया. बाबा ताजुद्दीन औलिया के 101 वें उर्स मुबारक के मौके पर देश के कोने कोने से आने वाले सभी जरूरतमंद जायरीनों को इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ मिला, इसकी सभी व्यवस्था फैजाने ताजुल औलिया ओल्ड एज होम के प्रमुख इरशाद मौलाना ने बताया क्यों की फैजाने ताजुल औलिया ओल्ड एज होम के फाउंडर मेंबर 786 है जो हर महीने 100 रुपये देते हैं उनमें से जो फार्मासिस्ट और डॉक्टर है इन्हीं लोगों ने दवाइयों का पूरा इंतजाम किया. इस मेडिकल कैम्प को सफल बनाने के लिए 26 डॉक्टर्स, 46 फार्मासिस्ट,और 126 वालेंटियर्स आदि ने अपना सहयोग दिया.