बिल के पैसे मांगने पर एक अपराधी ने गणेशपेठ परिसर में स्थित अंबिका होटल के संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
खुद को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का पीए बताकर वह 2 वर्ष से मुफ्त में होटल से खाना खा रहा था. पुलिस ने आरोपी रामनगर, वर्धा निवासी ललित रामसंजीवन अग्निहोत्री (33) को गिरफ्तार किया है. जख्मी दुर्गाप्रसाद रामनरेश पांडे (45) का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने दुर्गाप्रसाद के भाई अनुज पांडे की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
पांडे परिवार गणेशपेठ परिसर में भोजनालय चलाता है. पिछले 2 वर्षों से ललित उनके होटल में भोजन करने आ रहा था. वह खुद को कांग्रेस नेता का पीए बताता था. कई बार और लोगों को भी पार्टी का कार्यकर्ता बताकर लेकर आता था. भोजन करने के बाद पैसे नहीं देता था. अब तक वह 50,000 रुपये का माल खा चुका था. कुछ दिन पहले पांडे को पता चला कि वह किसी नेता का पीए नहीं है.
मंगलवार की दोपहर वह जाधव चौक पर स्थित नए भोजनालय पर भोजन करने गया. खाना खाने के बाद पैसे दिए बगैर ही चला गया. रात 11.30 बजे के दौरान वह फिर भोजनालय में आया. भोजन होने के बाद दुर्गाप्रसाद ने उससे दोपहर और रात के बिल का पेमेंट करने को कहा. उसने बताया कि वह दोपहर का बिल पहले ही दे चुका है. भाई से फोन पर बात करने पर उसका झूठ पकड़ा गया.
बिल के पैसों को लेकर दुर्गाप्रसाद और ललित का विवाद हो गया. इसी दौरान ललित ने धारदार चाकू निकालकर दुर्गाप्रसाद पर हमला कर दिया. पेट, छाती और पैरों पर चाकू से वार कर जान से मारने की कोशिश की. लोगों ने बीचबचाव किया तो दुर्गाप्रसाद की जान बच गई. उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही गणेशपेठ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ललित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ललित के खिलाफ इससे पहले वर्धा में आपराधिक मामले दर्ज हैं।