नागपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री का 2.50 लाख रुपये का लैपटॉप 3 अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर लिया. सोनेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन एयरपोर्ट जैसी जगह पर चोरी की वारदात होने से खलबली मच गई है. पुलिस ने गायत्रीनगर, कोराड़ी निवासी पंकज प्रकाश पुरके (28) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
पंकज एलएंडटी कंपनी में इंजीनियर हैं. विगत 8 अगस्त को तड़के वे कंपनी के काम से पुणे जा रहे थे. एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान अपना लैपटॉप पाउच, 10,000 रुपये नकद और चार्जर एक ट्रे में रख दिया. फ्लाइट का समय होने के कारण सामान वहीं पर भूल गए और पुणे रवाना हो गए.
वहां पहुंचने के बाद पंकज को लैपटॉप नागपुर एयरपोर्ट पर छूट जाने का पता चला. उन्होंने एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर को घटना की जानकारी दी। वे तब दोपहर की फ्लाइट से नागपुर आ गए. मैनेजर ने उन्हें पुलिस से शिकायत करने को कहा.
बाद में उन्होंने खुद एयरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उनके पीछे 3 यात्री और थे. फुटेज में तीनों पंकज का लैपटॉप उठाते दिखाई दिए. पैसेंजर लिस्ट की जांच करने पर उन यात्रियों के नाम साहिल रजा (25), अटल सी (27) और संजय यादव (27) होने का पता चला, लेकिन उनका पता नहीं मिला. मंगलवार को पंकज ने सोनेगांव पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।