भाजपा नेता सना उर्फ हीना खान की हत्या के मामले में आये दिन पुलिस नये नये खुलासे कर रही है। बताया जाता है कि अब पुलिस ने इस हत्याकांड में मध्यप्रदेश के विधायक को भी नोटिस जारी कर पूछताछ करने के लिए नागपुर बुलाया है.
हालांकि आला पुलिस अधिकारी इस बात से इंकार कर रहे है लेकिन सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने कांग्रेस के विधायक संजय शर्मा को नोटिस तलब किया है. उन्हें पूछताछ में सहयोग करने के लिए 2 दिनों के अंदर नागपुर आने को कहा गया है. बुधवार को शर्मा के नागपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. पप्पू शाहू इस विधायक का खास बताया जाता है.
इस बीच पुलिस ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है. पकड़ा गया आरोपी जबलपुर निवासी रब्बू उर्फ रविशंकर यादव (60) है. रब्बू भी पप्पू का दोस्त है और रेत तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है है. उसने भी लाश और अन्य सामान को ठिकाने लगाने में पप्पू की मदद की. फरार रहते हुए पप्पू उसके संपर्क में था. इस मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हिरासत खत्म होने के बाद पुलिस ने उन्हें दोबारा न्यायालय में पेश किया.
अदालत ने सभी को 25 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए है. सना और पप्पू के फोन मिलने के बाद इस मामले में और भी सनसनीखेज खुलासे हो सकते है. वैसे सूत्रों की माने तो पप्पू के कॉल रिकॉर्ड की जांच करने पर पुलिस को शर्मा के साथ संपर्क होने का पता चला. कुछ आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शर्मा का नाम लिया था. इसीलिए पुलिस ने शर्मा को नोटिस तलब किया है.