वाठोड़ा थाना क्षेत्र में 3 आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. जख्मी युवक बाबाफरीदनगर निवासी नजीम उर्फ खलील ताजीम खान (35) है. पुलिस ने नजीम की शिकायत पर निराला सोसाइटी, ताजबाग निवासी शेख इकबाल शेख अनवर (42), नवनाथनगर, खरबी निवासी मंगल रमेश श्रीवास्तव (27) और दिघोरी निवासी प्रफुल उर्फ पक्या ताराचंद चौधरी (28) के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नजीम के दोस्त कल्लू और इकबाल के बीच कुछ समय पहले विवाद हुआ था. इकबाल भी नजीम का दोस्त है. सोमवार की शाम इकबाल ने नजीम को फोन करके खरबी के चकोले वाड़ी परिसर में मिलने बुलाया. यहां मंगल और प्रफुल पहले से मौजूद थे. इकबाल ने उससे कल्लू के साथ हुए विवाद के बारे में जानकारी मांगी. नजीम ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया. इतने में ही मंगल ने चाकू निकालकर नजीम के पेट पर वार किया. नजीम पलट गया और चाकू उसकी टांग पर लगा. वह जान बचाकर भागने लगा लेकिन प्रफुल ने उसे पकड़ लिया. मंगल और इकबाल ने उस पर चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और फरार हो गए. स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही वाठोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. नजीम को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया. उसकी शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वाठोड़ा पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.