सक्करदरा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त जानकारी के बाद रेशमबाग परिसर में दो युवकों को एमडी की तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में प्रियांशु दिनेश वांढरे, सिरसपेठ इमामवाड़ा निवासी और अर्पण अमित मंडावी (23) नंदनवन झोपड़पट्टी गली नंबर 3 निवासी का समावेश है. इन दोनों के पास से 2 दुपहिया वाहन, 5 ग्राम एमडी सहित करीब 1,80,000 रुपयों का माल बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12:30 बजे के दरमियान सक्करदरा के बीट मार्शल व कर्मचारी अपने थाना परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान रेशमबाग स्थित धार शिवकर बिल्डिंग के पास दो दुपहिया वाहनों में दो युवक रात के समय संदिग्ध अवस्था में जाते हुए दिखाई दिए। जब उन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली गई, तो इन दोनों की जेब से करीब 5 ग्राम एमडी मिली।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सक्करदरा पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आगे की जांच जारी है।