मुंबई से रांची जा रही फ्लाइट क्रमांक 6ई 5093 को आज रात में अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल इस विमान से यात्रा कर रहे एक यात्री की तबियत अचानक खराब हो गई थी. देवानंद तिवारी नामक 62 वर्षीय यात्री सीकेडी और टीबी से पीड़ित था. विमान में ही अचानक उन्हें खून की उल्टी होने लगी. नागपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी.
किम्स किंग्जवे अस्पताल की एम्बुलेंस से मरीज को आगे की कार्रवाई के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.