साइबर अपराधियों ने एक आईटी डेवलपर युवती को वर्क फ्रॉम होम के जरिये संपर्क किया और उसे आॅनलाइन टास्क के नाम पर निवेश करने का लालच देकर 11.32 लाख रुपए से ठग लिया. धोखाधड़ी का शिकार हुई लड़की का नाम ढोरे ले-आउट निकिता प्रभाकर मेहकरकर (26) है. पिछले कुछ समय से नागपुर में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
जानकारी के अनुसार 25 जून को निकिता को 911203127288 नंबर से कॉल आया, जिसमें उसे पार्ट टाइम जॉच होने की बात कही. फोन पर निकिता से कहा गया कि अगर वह रुपए निवेश कर एक टास्क पूरा करेगी तो उसे काफी आर्थिक लाभ होगा.
जब निकिता ने ऐसा किया तो आरोपी ने उसे मुनाफे के साथ रुपया वापस किया. इससे उसे आरोपियों पर विश्वास हो गया. इसके बाद उनके कहने पर निकिता ने भी एक अकाउंट खुलवाया. आरोपियों ने उनकी बैंक डिटेल ले ली और 5 जुलाई तक 11.32 लाख निवेश करने के लिए मजबूर किया. लेकिन उसने निकिता को एक भी रुपया वापस नहीं किया.
निकिता के पूछने पर उसने रुपए वापस करने में टालमटोल किया और फिर संपर्क तोड़ दिया. ठगे जाने का एहसास होते ही निकिता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.