रामटेक वन उद्यान के अंतर्गत मानसर वन क्षेत्र के बोंदरी के एक खेत में शनिवार शाम को एक बाघ मृत पाया गया. प्रारंभिक अनुमान है कि बाघ की मौत करंट लगने से हुई है.
बोंदरी के फार्म सर्वे नंबर 139 में एक बाघ मृत पाया गया, जब वन विभाग के कर्मचारी दैनिक गश्त कर रहे थे. यह बाघ करीब पांच से छह साल का है और आकार में काफी बड़ा है. घटना की जानकारी संबंधित कर्मचारियों ने नागपुर क्षेत्रीय वन संरक्षक डॉ.भरत सिंह हाड़ा को दी. इसके बाद सहायक वन संरक्षक हरवीर सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल भगत, राज्य वन्यजीव बोर्ड के पूर्व सदस्य कुंदन हाते और ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर की टीम मौके पर पहुंची.
मृत बाघ को सेमिनरी हिल्स स्थित ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर लाया गया. रात हो जाने के कारण पोस्टमार्टम संभव नहीं था. रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. खेत में सौर बाड़ लगी हुई है, प्रारंभिक अनुमान है कि बाघ को बिजली का करंट लगने से मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया. इस अवसर पर मानद वन्यजीव वार्डन अविनाश लोंढे उपस्थित थे. बाघ की मौत के मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.