शहर भारतीय जनता पार्टी की महिला शाखा की नेता सना खान की हत्या के मामले में आरोपियों गोरा बाजार, जबलपुर निवासी अमित उर्फ पप्पू साहू और उसके दोस्त राजेश सिंह की पुलिस हिरासत बढ़ा दी गई है. शुक्रवार को दोनों को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां कोर्ट ने पुलिस की अपील स्वीकार करते हुए दोनों को 22 अगस्त तक हिरासत में रखने के आदेश दिए.
ज्ञात हो कि हत्या के 19 दिनों के बाद भी सना की लाश नहीं मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर पुलिस और मप्र की जबलपुर पुलिस मिलकर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, 2 टीमें बनाई गई है. उधर, नागपुर पुलिस ने पप्पू की कार भी जब्त कर ली है, जिसकी फारेंसिक जांच की जाएगी.
बताया जा रहा है कि इसी कार में आरोपियों ने सना की लाश को रखकर हत्या के बाद देर रात हिरन नदी में फेंका था. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से हिरन नदी में सर्चिंग की. इसके बावजूद सना का शव नदी में नहीं मिला था. जिला सिवनी के धूमा क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान उसके कुछ दस्तावेज मिले हैं. नागपुर की फॉरेंसिक टीम जांच के लिए जबलपुर गई थी. उन्होंने आरोपी के फ्लैट की सूक्ष्मता से जांच की और उसकी कार को लेकर नागपुर रवाना हो गए.
पुलिस ने सना खान का कपड़ों से भरा बैग भी जब्त कर लिया है. साथ ही हरदा जिले में मिले अज्ञात महिला के शव की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है। हालांकि इस शव को देखने के बाद सना के परिजनों ने यह शव सना खान का होने से इनकार कि