सावनेर तहसील के वाकी स्थित ताजुद्दीन बाबा की दरगाह के पास बहने वाली कन्हान नदी में डूबने से एक युवती सहित 4 युवाओं की मौत हो गई. सभी नदी में नहाने के लिए उतरे थे. मृतकों में दो नारा, और दो कामठी के निवासी बताए गए हैं. कल अंधेरा होने के कारण खोज अभियान रोक दिया गया था. आज शुक्रवार को फिर मृतकों की खोजबीन आरंभ की गई, जिसमें विजय ठाकरे व सोनिया मरसकोल्हे के शव मिल गए. दो युवकों के शव अभी भी नहीं मिले हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मित्र पिकनिक मनाने के लिए वाकी गए थे. इनमें से विजय ठाकरे नारा, अंकुश बघेल कामठी, अर्पित पहाले कामठी, सोनिया म्हरसकोल्हे नारा नागपुर की नदी में डूबने से मौत हो गई, वहीं साक्षी कनोजे पाटनकर चौक नागपुर व मुस्कान राणा जरीपटका नागपुर सुरक्षित हैं. चूंकि ये दोनों नदी में नहीं उतरे थे, इसलिए ये सुरक्षित बच गए.
बताया जाता है कि 17 अगस्त की दोपहर को नागपुर तथा कामठी से पिकनिक मनाने के लिए 6 मित्र वाकी गए थे. इनमें 3 युवतियां और 3 युवक थे. इनमें से 4 मित्र कन्हान नदी में नहाने का मोह संवरण नहीं कर पाए. दो युवतियां किनारे पर ही खड़ी रहीं. चूंकि कन्हान नदी के तेज प्रवाह में उन्हें पानी की गहराई का अनुमान नहीं हो पाया, और तैरने के दौरान ही चारों डूबने लगे थे.