हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रख्यात इस्लामी विद्वान मौलाना अमीनुल कादरी ने कहा कि इस्लाम के नजदीक हिंदुस्तान की बड़ी अहमियत रही है. कुदरत ने इस मुल्क को दुनिया के प्रथम दिन से ही अव्वल स्थान दिया है, इसका प्रमाण है पहले इंसान आदम अलैहिस्सलाम. जिन्हें को इसी धरती पर अल्लाह में उतारा.
मौलाना अमीनुल कादरी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब व सल्लम हिंदुस्तान की जानिब रुख मुस्कुराते थे और उनसे सहाबियों ने पूछा तो कहने लगे कि उन्हें हिंद की जानिब से अपने चाहने वालों की खुशबू आती है. इतना ही नहीं हिंदुस्तान में आकर ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने लोगों को इस्लाम की मानवीय विचारधारा से अवगत कराया. सूफियों ने इसी प्यार के पैगाम की लोगों तक पहुचाया.
हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से सालाना उर्स के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य वक्ता के रूप के मौलाना अमीनुल कादरी ने उपस्थितों को संबोधित किया.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फारुख बावला, मुस्तफ़ाभाई टोपीवाला, बुर्जिन रंडेलिया, खादिम हाजी इमरान ताजी, ट्रस्टी गजेंद्रपाल सिंह लोहिया प्रमुख एवं बाबा ताजुद्दीन ख़ुद्दाम दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताजी, तनवीर खान मुख्य रूप से उपस्थित थे. संचालन मौलाना अख्तर आलम अशरफी में किया.