सावनेर तहसील के वाकी में स्थित ताजुद्दीन बाबा की दरगाह के पास बहने वाली कन्हान नदी में डूबने से एक युवती सहित 4 युवाओं की मौत हो गई. सभी नदी में नहाने के लिए उतरे थे. मृतकों में दो नारा, और दो कामठी के निवासी बताए गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मित्र पिकनिक मनाने के लिए वाकी गए थे. इनमें से विजय ठाकरे नारा, अंकुश बघेल कामठी, अर्पित पहाले कामठी, सोनिया म्हरसकोल्हे नारा नागपुर की नदी में डूबने से मौत हो गई, वहीं साक्षी कनोजे पाटनकर चौक नागपुर व मुस्कान राणा जरीपटका नागपुर सुरक्षित हैं. चूंकि ये दोनों नदी में नहीं उतरे थे, इसलिए ये सुरक्षित बच गए.
बताया जाता है कि 17 अगस्त की दोपहर को नागपुर तथा कामठी से पिकनिक मनाने के लिए 6 मित्र वाकी गए थे. इनमें 3 युवतियां और 3 युवक थे. इनमें से 4 मित्र कन्हान नदी में नहाने का मोह संवरण नहीं कर पाए. दो युवतियां किनारे पर ही खड़ी रहीं. चूंकि कन्हान नदी के तेज प्रवाह में उन्हें पानी की गहराई का अनुमान नहीं हो पाया, और तैरने के दौरान ही चारों डूबने लगे.
हितज्योति फाउंडेशन के हितेश बन्सोड़ को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने खापा तथा सावनेर पुलिस को जानकारी दी. खापा व सावनेर के पुलिस अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शवों की खोजबीन प्रारंभ की.
इसके बाद एनडीआरएफ नागपुर और हिंगणा के करीब 25 गोताखोरों की टीम, सावनेर तहसीलदार और नागपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल अपनी बोट तैयार कर घटनास्थल पर शवों की खोजबीन शुरू की. हालांकि देर रात तक गोताखोरों को इसमें सफलता नहीं मिली थी. दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद घना अंधेरा छा गया और कल सुबह तक के लिए शवों की खोज का अभियान रोक दिया गया.
स्थानीय व एनडीआरएफ के गोताखोरों का मानना है कि या तो शव गहरे पानी में स्थित चट्टानों में अथवा दलदल में फंस गए होंगे या फिर नदी के पानी का बहाव तेज होने के कारण वे दूर तक बहकर चले गए होंगे.
घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को प्राप्त होते ही वे भी घटनास्थल पहुंचे और अपने बच्चों के शवों को निकालने की गुजारिश करने लगे. समाचार लिखे जाने तक चारों मृतकों के शव नहीं मिले थे.
सावनेर के तहसीलदार मलिक विराणी के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार विजय कोहले, खापा के थानेदार मनोज खडसे, पुलिस उपविभागीय अधिकारी प्रवीण निस्ताने घटनास्थल पर नजर रखे हुए हैं.