ऋषभ पंत कब वापस लौटेंगे? इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि पंत ने खुद धीरे-धीरे इस बड़े सवाल का जवाब देना शुरू कर दिया है. ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि ये चैंपियन खिलाड़ी जल्द टीम इंडिया में वापसी करेगा. आपको बता दें 15 अगस्त को पंत ने क्रिकेट मैच खेला और वो कमाल की लय में दिखाई दिए. ऋषभ पंत ने इस मैच में अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ शॉट्स खेले. पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
33 सेकेंड के वीडियो में ऋषभ पंत मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. मैदान में एंट्री से पहले वो मैदान को छूते हैं और फिर क्रीज पर उतरकर पहले पिच के मिजाज को भांपते हैं और उसके बाद वो लंबा छक्का जड़ते हैं. इस दौरान पंत का फुटवर्क बेहतरीन नजर आता है. ये खिलाड़ी बैकफुट पर जाकर कट शॉट खेलता है और फिर आगे बढ़कर लंबा सिक्स जड़ता है. पंत जैसे-जैसे शॉट्स लगाते हैं उन्हें चीयर कर रहे फैंस और ज्यादा खुश नजर आते हैं.
पंत कब करेंगे वापसी?
पंत का ये वीडियो देखकर लग रहा है कि वो जल्द वापसी करेंगे. लेकिन जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसके मुताबिक पंत अगले साल से पहले टीम इंडिया के लिए मैदान पर नहीं उतरने वाले. माना जा रहा है कि पंत की कमबैक सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ हो सकती है. भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल जनवरी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है जिसमें पंत के खेलने के आसार बताए जा रहे हैं.
बॉक्स:
वापसी के लिए पंत ने जान लगा दी!
30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत की गाड़ी पलट गई थी. वो सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया. उसके बाद से पंत ने वापसी के लिए जान लड़ा रखी है. पंत को बीसीसीआई ने बेस्ट ट्रेनर्स दिए हुए हैं. एनसीए में उनका खास ख्याल रखा जा रहा है और ये खिलाड़ी भी काफी मेहनत कर रहा है. आपको बता दें पंत ने विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है और इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये खिलाड़ी 100 फीसदी फिटनेस के काफी करीब है.