भाजपा नेता सना उर्फ हिना खान हत्याकांड में अब नया मोड़ आता हुआ दिखाई दे रहा है. जबलपुर से करीब 380 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के एक कुएं में क्षत-विक्षत शव मिला है. यह शव सना खान का होने की चर्चा है. लेकिन फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि सना के परिजन और पुलिस दस्ता हरदा पहुंच गया है, लेकिन शव सना का ही है या नहीं, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
हालांकि बुधवार देर शाम शव की शिनाख्त के लिए परिजनों के साथ पहुंची नागपुर पुलिस की टीम ने जब कुएं में मिले शव को उसके भाई को दिखाया तो उसने यह शव सना खान का होने से इंकार कर दिया। पुलिस अब डीएनए जांच के लिए शव के सैंपल लेने वाली है. इसके बाद ही इस मामले में आगे की दिशा तय होगी.
आरोपी अमित उर्फ पप्पू शाहू ने पुलिस को जानकारी दी थी कि सना की हत्या करने के बाद उसने शव एक बेडशीट में बांधकर हिरण नदी के घाट में फेंका था. अब या तो हरदा में मिली लाश सना की नहीं है या फिर आरोपी शाहू पुलिस को गुमराह कर रहा था.
नागपुर पुलिस और जबलपुर पुलिस एसडीआरएफ की मदद से जबलपुर में शव की खोज कर रही है. अब तक तो वहां कुछ हाथ नहीं लगा है. ऐसे में हरदा में लाश मिलने से पप्पू द्वारा पुलिस को गुमराह किए जाने की प्रबल संभावना है.
डीसीपी राहुल मदने ने बताया कि विगत 10 अगस्त को हरदा के एक कुएं में एक महिला की लाश मिली थी. स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम कर बॉडी को शवगृह में रखा था. सना और उस महिला का हुलिया मिलता-जुलता है. शरीर पर नीले रंग की कुर्ती और पैर पर काला धागा बंधा हुआ है. पानी में काफी समय से होने के कारण शव सड़ने की स्थिति में है.
पप्पू की निशानदेही पर पुलिस ने हिरण नदी के घाट में कुछ कपड़े और सना के बेटे का आधार कार्ड बरामद किया था. पप्पू का कहना है कि उसने अपना और सना का मोबाइल भी घाट में फेंक दिया था, लेकिन दोनों के मोबाइल नहीं मिल पाए हैं. वहां सना का बैग भी नहीं मिला है.
मोबाइल के वीडियो से ही शुरू हुआ था विवाद
सूत्रों की मानें तो मई महीने में सना अपने कथित पति पप्पू शाहू से मिलने जबलपुर गई थी. जब वह बाथरूम में थी, तब पप्पू ने उसका मोबाइल फोन खंगाला था. सना के फोन पर पप्पू को कुछ ऐसे वीडियो दिखाई दिए थे, जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. एक वीडियो वाराणसी के किसी व्यक्ति का बताया जाता है. संभावना है कि पप्पू ने सारे वीडियो अपने और कुछ अन्य लोगों के मोबाइल पर सेंड कर दिए थे.
बताया जाता है कि सना के मोबाइल पर कई वीडियो थे. इन वीडियो के जरिए पप्पू लोगों को ब्लैकमेल करना चाहता था. इस खबर से कुछ नेताओं के हाथ-पैर फूल गए है. वैसे पप्पू ने जांच में दावा किया है कि वह हर महीने सना को लगभग 1 लाख रुपये भेजता था, लेकिन वीडियो का पता चलने के बाद दोनों का विवाद हो गया था. उसने सना को पैसे देने बंद कर दिए थे और इसी वजह से विवाद हो रहे थे. पप्पू और सना के मोबाइल फोन मिलने के बाद ही इस बात की भी पुष्टि हो सकती है.