लगभग डेढ़ महीने से शुरू हुए मानसून क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. बाबा ट्रेवल्स व जैन फर्नीचर के बीच यह निर्णायक मुकाबला खेला गया. जिसमे बाबा ट्रेवल्स की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान बनाया वही जैन फर्नीचर ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इस रोमांचक मैच में बाबा ट्रेवल्स ने 13 रनों से जीत कर खिताब अपने नाम किया.
इस टूर्नामेंट का आयोजन शिव मंदिर ट्रस्ट, सरकार ग्रुप, श्रीकृपा ग्रुप मानसून अंडरआर्म क्रिकेट टूर्नामेंट वाडी द्वारा किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विजय गंथाडे, शिव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल कनोजे, श्रीकृपा ग्रुप के डायरेक्टर जितेंद्र राहंगडाले ,सरकार ग्रुप के अध्यक्ष सोम वर्मा व चारु नरबरिया, पत्रकार अरुण कराड़े, पत्रकार सौरभ पाटील, नितिन दुरुगकर, आनंद कदम, मानसिंह ठाकुर, टिंकू सिंह, राकेश मिश्रा, इशांत राउत,अक्षय टिडके, राहुल तायडे, बापू लिम्कर, धनंजय गोतमारे, विनोद सदर, धीरज पिल्ले, राजू विश्वकर्मा, मनोज जैन ,उमेश यादव ,संजय सिंह मौजूद रहे और सभी मुख्य अतिथि के द्वारा ट्रॉफी और इनामी राशि दी गई. विनिंग ट्रॉफी तथा 20 हजार राशि बाबा ट्रेवल्स को दी गई. द्वितीय विजेता जैन फर्नीचर को रनर अप ट्रॉफी तथा 10 हजार राशि दी गई.मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद हुसेन, मैन ऑफ द टूर्नामेंट रिंकू पठान,बेस्ट बैट्समैन रिंकू पठान,बेस्ट बॉलर पारस को कुडे,टूर्नामेंट बेस्ट कैचेस शीतल बोरकर,बेस्ट कॉमेंटेटर पिंटू पटले, सुंदरम सिंह, बेस्ट स्कोरर रिंकू कुंभारे, बेस्ट अंपायर आशु चौके, टूर्नामेंट फर्स्ट फिफ्टी संजय कावड़कर,बेस्ट टूर्नामेंट औरगनईजर नेमचंद राउत सभी को सम्मान पूर्वक पुरस्कृत किया गया.
इससे पहले यूआवो में इस टूर्नामेंट को लेके काफी उत्साह दिखा और सभी यूआवो ने इस टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया၊इसी बीच टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजर मेमचंद राउत, अजय वासनी, जावेद शेख, हनीफ शेख, दुर्गेश शेख पेठ, रंजीत ठाकुर, राकेश ठाकरे, ललित येडे, आशु चौके, दीक्षित राहंगडाले, पिंटू पटले, पप्पू पटले, सुनील सतपुते, दिलीप श्रीरामे,रिंकू कुम्भारे,सम्राट साल्वे,राकेश वैध्य, प्रीतम गेडाम, राहुल राउत, हर्ष कापसे, रवि इंगोले व साथ में पूरी कमिटी मेंबर्स ने काफी मेहनत कर टूर्नामेंट को सफल बनाया.