बारिश की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसकी वजह से एक ओर जहां मलेरिया के मरीज बढ़े हैं वहीं दूसरी ओर डेंगू के भी मरीज बढ़ते जा रहे हैं. विभाग में सबसे अधिक मरीज सिटी में ही मिल रहे हैं.
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग पुणे कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से 2 अगस्त तक पूर्व विदर्भ में डेंगू के 257 मरीज पाये गये. डेंगू से सिटी में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन मनपा की ओर से पुष्टि नहीं की गई. जिले में एक मरीज की मृत्यु दर्ज की गई है. कुल मरीजों में सर्वाधिक मरीज पिछले 2 महीनों में ही मिले.
बारिश के बाद से ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है. सबसे अधिक 111 मरीज नागपुर शहर में मिले. वहीं ग्रामीण में 35 मरीज मिले. गढचिरोली जिले में 51 मरीज, चंद्रपुर शहर में 3, चंद्रपुर ग्रामीण में 4, गोंदिया में 26, भंडारा में 3 और वर्धा जिले में 14 मरीज मिले. डेंगू से रोकथाम के लिए सिटी में मनपा द्वारा उपाय योजना का दावा किया जा रहा है लेकिन हकीकत कुछ और ही है.