शुक्रवार को रात 9.30 के करीब मिलन चौक में कन्हान के चाचा-भतीजे अक्षय कनोजे और मदन भारती ने मिलकर चनकापुर निवासी आर्यन सिंह पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर जान से मारने के इरादे से आर्यन सिंह पर चाकू से हमला कर दिया. लेकिन और भी दुसरे ने पिस्तौल निकालने की चर्चा घटनास्थल पर निकाली थी. लेकिन काटतुस नहीं रहने की वजह से बड़ी घटना टली।
बताया जा रहा प्रॉपर्टी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया। पिछले एक महीने से खापरखेड़ा थाने को थानेदार की दरकार थी। आननफानन में विवादित थानेदार को ही दोबारा खापरखेड़ा थाने का प्रभार सौपा गया। उनके दोबारा आते ही इस घटना ने खापरखेड़ा थाने को निरीक्षक दर्जे का अधिकारी देने की मांग उठने लगी हैं।