कोतवाली पुलिस थाने के तहत सुरेश भट सभागृह में श्री स्वामी समर्थ महाराज के सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने आईं तीन महिलाओं के गलों से उनके मंगलसूत्र अज्ञात आरोपी उड़ा ले गए। यह घटना 1 अगस्त 2023 की शाम करीब 7:30 बजे के दौरान हुई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 अगस्त की शाम कोतवाली पुलिस थाने के सुरेश भट सभागृह में श्री स्वामी समर्थ महाराज का सत्संग का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में लोगों को भारी भीड़ जमा थी। इसी कार्यक्रम में फरियादी अपर्णा चरण मिलमिले (58) स्मृति नगर, बोखारा रोड, कोराड़ी निवासी भी सत्संग सुनने के लिए आई थी।
सत्संग खत्म होने के बाद वहां आए लोग कतार में लगकर महाप्रसाद लेने के लिए खड़े हुए थे। उसी दौरान अज्ञात आरोपियो ने उनके गले से उनका मंगलसूत्र चुरा लिया। साथ ही उस भीड़ में 2 और महिलाओं के मंगलसूत्र भी चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 1,65,000 बताई गई है।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।