क्राइम ब्रांच यूनिट एक की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान सीताबर्डी के लक्ष्मी भवन चौक स्थित क्यूबा स्पोर्ट्स कैफे एंड लॉज में छापा मारकर अवैध हुक्का पार्लर का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी अफरोज आसिफ (23) कावरा पेठ शांति नगर निवासी को पुलिस ने पकड़ा है।
अफरोज अवैध रूप से प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू व अन्य अलग-अलग फ्लेवर के तंबाकू व हुक्का ग्राहकों को मुहैया करवाते हुए मिला है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छह नग हुक्का पॉट, विभिन्न फ्लेवर के तंबाकू सहित करीब 8650 का माल बरामद किया है ।आरोपी के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस थाने कोपता एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।