अंतत: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 29 जून को लगाई गई फटकार के बाद 24 वर्षों से लटका कर रखे गए पुराना भंडारा डीपी रोड के चौड़ाईकरण व सीमेन्टीकरण का कार्य अब शुरू होता नजर आ रहा है. संबंधित कॉन्ट्रैक्टर ने मेयो हॉस्पिटल साइड में रोड को बंद करने के लिए बैरिकेड्स के साथ ही रोड डायवर्सन का सूचना फलक लटका दिया है.
बताया गया कि मंगलवार से सड़क का डामर उखाड़ने के लिए मशीनें लगा दी जाएंगी. मेयो हॉस्पिटल चौक से सुनील होटल तक 3 किमी बनने वाले इस रोड के पहले चरण में 300 मीटर का निर्माण कंप्लीट किया जाएगा. मेयो से हंसापुरी चौक तक का कार्य पहले होगा. बताते चलें कि मेयो से पुराने मोटर स्टैंड तक रोड की चौड़ाई 18 मीटर की होगी. 7-7 मीटर के दो लेने होंगे. बीच में डिवाइडर और किनारों पर फुटपाथ व उसके नीचे स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज होगा.
इस रोड के निर्माण का ठेका मुंबई के जे.पी. इंटरप्राइजेस को 52,.80 करोड़ रुपये में दिया गया है. चूंकि 3 किमी के पूरे हिस्से में 458 निजी सम्पत्तियों को हिस्सों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है इसलिए चरणबद्ध तरीके से इस रोड का कार्य उसी हिसाब से पूरा किया जाएगा. कार्य कंप्लीट करने की अवधि 2 वर्ष रखी गई है.