कलमेश्वर थाना अंतर्गत तेलगांव कामठी में कलमेश्वर पुलिस ने पेट्रोलिंग करते समय अवैध रूप से ट्रक में बैलों को ले जाने वाले वाहन को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कलमेश्वर थाना पुलिस निरीक्षक यशवंत सोलसे को गुप्त रूप से जानकारी मिली एक ट्रक में महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में अवैध रूप से जानवरों की तस्करी होने वाली है.
जानकारी मिलने पर निरीक्षक सोलसे अपनी टीम तैयार कर, उबाली मोहपा रोड से तेलगांव भोपाल मार्ग को रवाना की. ऐ.आई.एस. सुनील मिश्रा ने एमपी भोपाल मार्ग पर अपना जालबिछाया,आयशर ट्रक को आते देख उसे रोका गया उसकी तलाशी लेने पर उस ट्रक मे 25, बैल मिले, वाहन की पूरी तलाशी लेने पर उसमें 11,बैल मृत पाये गये,14,बैल जिंदा मिले, मारे गये बेलो का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें वही दफना दिया,बचे 14, बेलो को कोंडवाड़े में भेज दिया. तस्करी करने वाले 2, आरोपियों को पकड़कर कलमेश्वर थाना लाया गया. आयशर ट्रक क्रमांक, एमएच,40 सीएम, 4366, गाड़ी के साथ 14,बैल कीमत कुल 22,80,000,रुपयो के मुद्दे सहित आरोपी अफजलखा, 27, वार्ड नं,11, लक्ष्मीनारायण नगर बैरसिया भोपाल, मुजाहिद मुमताज खा 27, विदिशा निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, कलमेश्वर पुलिस ने धारा 279,429,34, भा द वी सह कलम 11(1) 4,ड .च, प्राणियों पर अमानवीय व्यवहार करने पर महाराष्ट्र प्रतिबधक कायदा अधिनियम1951 सह कलम 5(अ)के तहद मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, इस कार्य में पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक संदिप पखाले, के मार्गदर्शन में यशवंत सोलसे, सहायक फौजदार सुनिल मिश्रा,पुलिस नायक कैलाश उइके, सिपाई अंकित ठाकरे, मनीष सोनोने के साथ अन्य का सहयोग रहा.