नागपुर आंचल सूद गोयल (बी.पी.एस.) ने सोमवार को मनपा के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने गोयल का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त निर्भय जैन, उपायुक्त रवीन्द्र भेलावे, सुरेश बागले उपस्थित थे।
आंचल सूद गोयल यह 2014 बैच भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने बी. ई. (इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री चंडीगढ़ से प्राप्त की. नागपुर आने से पहले वह परभणी में कलेक्टर के पद पर कार्यरत थीं. इससे पहले वह केंद्र सरकार के पेट्रोलियम , प्राकृतिक गैस विभाग में सहायक सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं. वह पालघर में अतिरिक्त कलेक्टर और आदिवासी परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत थी. उन्होंने रत्नागिरी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य फिल्म, सांस्कृतिक विकास विभाग निगम के सहायक निदेशक के रूप में भी काम किया है.