तहसील थाना क्षेत्र से बाइक चुराने के मामले में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जब आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी से पूछताछ की तो चोरी की गई बाइक के साथ साथ आरोपी के पास से दी अन्य चोरी के वाहन पुलिस को बरामद हुए।
जानकारी के मुताबिक तहसील थाना क्षेत्र के से सेवा सदन चौक के पास में रहने वाले शिकायतकर्ता फिरोज अहमद खान ने तहसील थाने में अपनी पैशन गाड़ी क्रमांक mh49 एवी 7978 के चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई मामले की जांच में जब पुलिस जुटी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक आपराधिक प्रवृत्ति का आरोपी सचिन परसराम पार्टी कर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दीया है शक्ति बिना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो उसके पास से शिकायतकर्ता फिरोज अहमद खान की चोरी की गई पैशन गाड़ी प्राप्त हुई इसी के साथ ही आरोपी के पास से एक एक्टिवा और स्कूटी ऐसे दो अन्य चोरी किए गए वाहन भी प्राप्त हुए को मिलाकर आरोपी के पास से ₹100000 का मध्य माल जब किया गया संबंधित धाराओं के तहत आरोपी सचिन पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच जारी है।