सावनेर. शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन जयसवाल के नेतृत्व में पूर्व पार्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रमुख उपस्थिति में मणिपुर में हुई हिंसा के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया.
मणिपुर हिंसा के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन व्यापक हो गया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग जोर पकड़ रही है. मणिपुर और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं.इसी सिलसिले में सावनेर शहर में कांग्रेस ने गांधी का पुतला लेकर और जलती हुई मोमबत्तियां लेकर मणिपुर में हुई हिंसा का विरोध किया.
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक सुनील चाफेकर, नीलेश पटे, लक्ष्मीकांत दिवटे, तेजसिंग सावजी, डोमसाव सावजी, माया बुंदाले, गोपाल घाटे, दीपक कटारे, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सादिक शेख, सईदु शेख, विजय टेकाड़े, चंदू कामदार, वंदना कुंभारे, सुषमा चावरे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।