नागपुर मनपा के श्री बाबूरावजी बोबडे अंग्रेजी मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण अभियान में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हुए।
पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के तहत विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में विद्यार्थियों ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, वृक्ष बचायें आदि पर भाषण दिये। इसके अलावा इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने पौधे रोपे।
विद्यार्थियों ने विद्यालय के समीप परिसर में स्वच्छता रैली भी निकाली. स्वच्छता रैली में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं संरक्षण के नारे दिये। रैली में भाग लेने वाले छात्रों के हाथ में एक तख्ती थी जिसे उन्होंने अपने माता-पिता की मदद से खुद तैयार किया था। रैली के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों ने सहयोग किया.