नंदनवन पुलिस थाने के शक्तिमाता नगर खरबी परिसर स्थित एक खुले घर मे सेंधमारी कर एक चोर ने करीब 6 लाख रुपयों के कीमती सामान पर हाथ साफ किया था।तांत्रिक जांच के बाद पुलिस ने इस चोरी के मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। लिफ्ट सुधारने वाले ठेकेदार के यहां लेबर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति ने ही कर्ज बजारी हो जाने के चलते इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अनिल माकडे 41) फ्लैट नंबर 4/अ शक्ति माता नगर खरबी रोड निवासी बताये है जो कि एक कोऑपरेटिव सोसाइटी चलाते हैं। 16 जुलाई को फरियादी के बेटे की तबीयत खराब होने के चलते उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लिहाजा फरियादी अपनी पत्नी और बेटे के साथ अस्पताल में ही मौजूद थे।
घर में उनकी बुजुर्ग मां और बेटी थी। उनके घर में ही लिफ्ट सुधारने का काम जारी था। ठेकेदार के पास काम करने वाले आरोपी रोशन मेश्राम (40) गिट्टी खदान निवासी ने चुपके से घर में दाखिल होकर सोने चांदी के आभूषण और नकदी सहित करीब 6 लाख का माल चोरी कर लिया था। चोरी होने की बात का पता चलते ही इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी।
जांच के दौरान ही पुलिस को आरोपी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आते हुए दिखाई दिया था। दरअसल आरोपी उस दिन घर में आया था जिस दिन सभी मजदूरों को छुट्टी थी। इसी सुराग के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने चोरी करने की बात कबूल की ।उसके बाद चोरी का माल और इस अपराध में इस्तेमाल की गई दुपहिया गाड़ी सहित करीब 631000 रुपयों के माल को पुलिस उसके पास से बरामद किया गया। दरअसल कर्ज बाजारी हो जाने के चलते आरोपी ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।