बजाज नगर पुलिस थाने के सुरेंद्रनगर स्थित एक फ्लैट में आईआईटी से शिक्षित अभियंता युवक का शव मिला है. आरंभिक पड़ताल में पुलिस को भोजन-पानी का सेवन नहीं किए जाने से मृत्यु होने का अनुमान है. मृतक 36 वर्षीय निखिल श्रीकांत कोमावार है.
निखिल सुरेंद्र नगर के एक अपार्टमेंट में किराये से रहता था. उसके पिता स्नेह नगर में रहते है. बताया जाता है कि निखिल ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की थी. अमेरिका में बड़े ‘पैकेज’ की नौकरी करता था. उसके मां की डेढ़ साल पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी. निखिल का मां से काफी स्नेह था. मां की बीमारी का पता चलने पर वह अमेरिका की नौकरी छोड़कर नागपुर आ गया था. उसने मां की काफी सेवा की. उसकी मां अध्यात्मक विचारों की थी. मां की मृत्यु के बाद से निखिल अकेला रहने लगा था. वह परिजनों से भी कम बोलचाल करता था. तीन माह पहले वह पिता का घर छोड़कर सुरेंद्र नगर में रहने आया था. यहां भी पड़ोसियों से बातचीत नहीं करता था. इस वजह से पड़ोसी भी उसे नजरंदाज करते थे. आज सुबह 10.30 बजे दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने निखिल के फ्लैट में झांका. दरवाजा खुला होने उन्हें निखिल का शव
नजर आया. उन्होंने बजाज नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस वहां पहुंच गई. उसकी सूचना पर निखिल के परिजन भी पहुंच गए. निखिल का शव जमीन पर पड़ा था. शव की अवस्था देखकर निखिल की तीन-चार दिन पहले मृत्यु होने का पता चल रहा था. फ्लैट में बर्तन और रोज के इस्तेमाल के सामान सहित हर जगह धूल लगी हुई थी. उसके कई दिनों से भोजन नहीं बनाने का पता चल रहा था. बजाज नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. इसके बाद मृत्यु की वजह पता चल सकती है. फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई है.