MIDC पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले आई सी चौक परिसर से एक बाइक चोरी का मामला आगे आया है जहा टाइल्स दुकान में गए व्यक्ति ने दुकान के आगे गाड़ी पार्क की थी और टाइल्स का मोल भाव कर रहा था उसी अल्प समय के दौरान अज्ञात चोर ने उसकी की बाइक मौके से चुरा ली दरअसल कल शाम लगभग ४ बजे के दौरान फिर्यादि मोरेश्वर चौधरी टाइल्स खरीदने आई सी चौक परिसर स्थित टाइल्स की दुकान में गया था, उसी दौरान उसने अपनी काले रंग की शाइन बाइक बिलकुल दुकान के आगे पार्क की और दुकान के अंदर मोलभाव करने चले गया उसी अल्प समय के बिच किसी अज्ञात चोर ने मौके से फिर्यादी की गाड़ी चुराली, जब मोरेश्वर बाहर निकले तो उनकी बाइक जगह पर नहीं थी जिसके बाद स्थानीय MIDC पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराइ गई, गौरतलब है की CCTV फुटेज में एक धुंधली तस्वीर कैद हुई है जहा बाइक उडाता व्यक्ति देखा जा सकता है, इस पुरे मामले में पुलिस थाना MIDC द्वारा खोजबीन की जा रही है