महाराष्ट्र में निधि वितरण के मामले में अब विपक्ष की ओर से कड़ी नाराजगी जताई जा रही है उसी बिच अब राजुरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और चंद्रपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष थोटे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की अजित पवार के पास अर्थमंत्रालय जाने के बाद वितरित हुआ १५०० करोड़ का निधि कांग्रेस के विधायकों को नहीं मिला है, रास्ते से चल रहा व्यक्ति कांग्रेस या भाजपा का न होकर वह रास्ता सभी का होता है इस वक़्त विधायक सुभास थोटे ने राज्यसरकार पर विषमता का सांकेतिक आरोप लगाया साथ ही साथ उन्होंने बताया की राजुरा क्षेत्र के लिए ८ करोड़ विकास निधि आवंटित हुआ था लेकिन वह भी राज्य सरकार ने रोक दिया राजुरा तेलंगाना बॉर्डर पर है और तेलांगना के रास्ते काफी प्रगत है तेलंगाना से राजुरा में आनेवाला व्यक्ति प्रशंसा करने के अलावा सिर्फ महाराष्ट्र सरकार की और विधायक की निर्भरसना करता है जो काफी चिंतनीय बात है