शहर के सोमनाथपुर वॉर्ड मे गोलीबारी की घटना मे भाजयुमो पदाधिकारी सचिन डोहे की पत्नी की गोली लगने से मौत होने की खबर है ललित नामक व्यक्ती ने गोलीबारी मे जान बचने के लिये सचिन डोहे के घर मे घुस गया. हमलावरों ने रिवॉल्वर से अंधाधुंध फायरिंग में घर में खड़ी महिला की घटनास्थल पर ही मौत हुई। जखमी को उपचार हेतू चंद्रपूर में भेजा गया है !