यशोधरानगर पुलिस थाना अंतर्गत अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में सेंध लगाकर 5 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने यादवनगर निवासी फरहीन जहीर शेख (33) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर फरहीन अपने परिवार के साथ बहन के घर गई हुई थी. उनके पति भी गाड़ी की पासिंग करवाने के लिए आरटीओ आॅफिस में गए थे. इसी बीच अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया. बेडरूम की अलमारी के लॉकर से 4 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण सहित 5 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया.
शाम 7 बजे के दौरान फरहीन जब घर लौटी तो चोरी होने की बात का पता चला और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।