नागपुर महानगर पालिका में कार्यरत अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी समेत मनपा के कुल 21 अधिकारी एवं कर्मचारी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. अपनी कार्यशैली के माध्यम से जोशी ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों का दिल जीत लिया. सेवानिवृत्ति से आने वाले दिनों में मनपा में ऐेसे कई होनहार अधिकारी और कर्मचारियों की कमी महसूसी किये जाने की बात मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने यहां आयोजित विदाई समारोह में कही. इस समय उन्होंने सभी सेवानिवृत्त 21 अधिकारी-कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल देकर सत्कार किया.
मनपा मुख्यालय के छत्रपती शिवाजी महाराज प्रशासकीय इमारत के आयुक्त सभागृह में आयुक्त के हाथों सेवानिवृत्त राम जोशी का सपत्नीक सत्कार किया गया. इस समय मुख्य अभियंता राजू गायकवाड, उपायुक्त प्रकाश वराडे, उपायुक्त रवींद्र भेलावे समेत मनपा के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
इस समय आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने कहा कि राम जोशी ने 32 वर्ष अपनी सेवा दी है. पिछले कुछ वर्षों से वे नागपुर महानगर पालिका में बतौर अतिरिक्त आयुक्त के रूप में कार्यरत थे. उनकी सेवानिवृत्ति से मनपा कार्यालय अपना एक कौशल्यपूर्ण अधिकारी को खोने जा रहा रहा. कोरोना काल में भी उनका शहर के लिए किया गया गया कार्य सराहनीय रहा.
बॉक्स
सेवानिवृत्त अतिरिक्त राम जोशी ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि उन्होंने आयुक्त राधाकृष्णन बी. के मार्गदर्शन में कई बातें सीखने को मिली. आप जिस शहर में रहते, शिक्षा ग्रहण करते है, ऐसे शहर में उन्हें कार्य करने का अवसर मिलने का आनंद है. सरकार कार्य ही जनता तक कैसे पहुंचे इसके लिए वे हमेशा तत्पर रहे है.