तस्वीरें बोलती हैं. और, तस्वीरों की भाषा समझनी हो तो फिर आईपीएल 2023 के फाइनल की तस्वीरें देख सकते हैं. सामने आए उस वीडियो को देख सकते हैं, जिसे देखने के बाद आपको फाइनल के रोमांच का खुद ब खुद अंदाजा हो जाएगा. तस्वीरों में धोनी के इमोशन के कई शेड्स हैं. जीत की खुशी में उछलने वाले जडेजा के भाव हैं. हार के बाद हार्दिक पंड्या के चेहरे के पीछे का सच है. मतलब वो सब है जो आपको मैच के रोमांच का पूरा फील दे सकता है.
धोनी के बारे में एक चीज बड़ी मशहूर रही है, वो अपने इमोशन को बड़े अच्छे से कंट्रोल करते हैं. लेकिन, आईपीएल 2023 के फाइनल का रोमांच कुछ ऐसा रहा कि धोनी का इमोशन मैदान पर पहली बार बेलगाम होता नजर आया.
धोनी का चेहरा पढ़िए, मैच का रोमांच समझिए!
मैदान पर पहली बार धोनी कभी खुशी, कभी गम वाले मिजाज में दिखे. जब आखिरी 2 गेंद में 10 रन बनने थे तो धोनी टेंशन में थे. जडेजा ने उस टेंशन से उबारा तो धोनी के चेहरे का भाव ही बदल गया. उनके चेहरे पर अब खुशी थी. ये खुशी चैंपियन वाली थी, शायद इसीलिए जडेजा को जब उन्होंने गले लगाया, उन्हें गोद में उठाया तो आंखें थोड़ी नम भी थी.
कहीं वाकई येे धोनी का आखिरी आईपीएल तो नहीं!
अब बताइए क्या कभी धोनी को आपने ऐसे देखा है. इतना ही नहीं धोनी जब अपने सपोर्ट स्टाफ से मिले. टीम के बाकी प्लेयर्स से मिले. तो भी उनका चेहरा अलग ही कहानी कहता नजर आया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों से मिले, यहां तक कि बीसीसीआई के आलाधिकारियों से भी हाथ मिलाए. धोनी सबसे ऐसे मिल रहे थे, जैसे ये उनका आखिरी आईपीएल हो.
चैंपियन बनकर पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के गले लगे धोनी
टीम के मेंबर से मिलने के बाद धोनी अपने परिवार के पास पहुंचे. पत्नी साक्षी को गले लगाया. बेटी जीवा को गले से लगाया. इन सबके दौरान धोनी थोड़े इमोशनल होते दिखे. अपने परिवार से मुलाकात के बाद धोनी साथी खिलाड़ियों के परिवार से भी मिले, उनके साथ टाइम स्पेंड किया.
तस्वीरें झूठ नहीं बोलती और फाइनल मैच की ये क्रेजी तस्वीरें यही बयां कर रही हैं कि धोनी के दिमाग में रिटायरमेंट से जुड़ा कुछ तो चल रहा है. अब असली हकीकत धोनी ही जानें.