कपिलनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. महिला बाल-बाल बच गई लेकिन आरोपियों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने म्हाडा कालोनी निवासी शबनम परवीन तौसिफ खान (30) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों में साहिल शेंडे और एक नाबालिग का समावेश है.
शबनम के पति तौसिफ ट्रक चलाकर अपने परिवार का उदर निर्वाह करते है. छोटी बेटी तानिया (11) और हसनैन (2) उनके साथ ही रहते है, लेकिन बड़ी बेटी अपने मामा के पास म्हाडा कालोनी में रहती है. उसकी नाबालिग के साथ दोस्ती थी. परिजनों के समझाने पर 6 महीने पहले बेटी ने नाबालिग से बातचीत बंद कर दी. इसके बाद भी वह उसे परेशान कर रहा था. शनिवार की रात 9 बजे के दौरान शबनम और तौसिफ समारोह में जाने की तैयारी कर रहे थे.
इसी दौरान नाबालिग और साहिल उनके घर में घुसे. तौसिफ को जान से मारने की धमकी दी. शबनम ने पति को कमरे में बंद कर दिया. तभी साहिल ने शबनम पर चाकू से वार किया. यह वार नाबालिग ने अपने हाथ से रोका और जख्मी हो गया. दोनों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.