व्यापारी के घर में घुस कर चोरी करते हुए एक 60 वर्षीय महिला को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले किया गया। पकड़ी गई महिला वैशाली नगर निवासी सत्यविजया उमराव नारनवरे बताई गई। हैइस महिला के खिलाफ शहर के विविध थानों में चोरी के मामले भी दर्ज हैं।खुले दरवाजे से घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिमकी निवासी श्याम धार्मिक (33) कपड़ा व्यापारी हैं। उनकी गाँधीबाग में दुकान है। बुधवार की दोपहर धार्मिक परिवार के सदस्यों के साथ तल मंजिल में आराम कर रहे थे। उसी दौरान सत्यावती नारनवरे घर के खुले दरवाजे के सहारे घर में दाखिल हुई और ऊपरी मंजिल में रखी आलमारी से सोने के आभूषण चोरी कर लिए।
उसी दौरान किसी काम के चलते फरियादी की पत्नी जब ऊपरी माले पर गई तो आरोपी महिला को अचानक कमरे में देख कर उनकी चीख निकल गई। हड़बड़ाहट में परिवार के अन्य सदस्य भी ऊपरी मंजिल पर पहुँच गए। महिला को चोरी करते रंगेहाथ पकडने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ग्रिफ्तार कर लिया।
इससे पहले भी इस महिला के खिलाफ जरीपटका, शांतिनगर और तहसील थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही जरीपटका में भी इस महिला ने इसी तरह एक घर में चोरी की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। कोर्ट ने उसे तब जमानत पर रिहा कर दिया था।