हुड़केश्वर थानाक्षेत्र के अंतर्गत बंद घर से 45,000 रुपये की नगदी और सोने-चांदी के गहनों समेत 17 लाख रुपये के माल की चोरी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने कुल 7 चोरियों की कबूली दी है.
आरोपियों के नाम सोमवारी क्वार्टर निवासी निवासी शुभम उर्फ मुन्नी चंद्रशेखर मून (24) और शताब्दी नगर, अजनी निवासी राकेश उर्फ ढोक सुनील लखोटे (34) बताये गये हैं. दोनों से 23,70,85 रुपये का माल जब्त कर किया गया है.
ज्ञात हो कि करीब 21 दिन पहले सूर्योदय नगर, हुड़केश्वर निवासी नरेंद्र बलीराम कोहाड (63) घर पर ताला लगाकर शादी के कार्यक्रम में गए थे. आरोपियों ने घर की कम्पाउंड वॉल कूदकर अंदर आये. फिर किचन के रूम में लगा चैनल गेट का ताला तोड़कर लकड़ी के दरवाजे की फ्रेम के कब्जे निकालकर दरवाजा खोला और भीतर प्रवेश किया. इसके बाद चोरों ने बेडरूम की अलमारी में रखा सारा माल चोरी कर लिया. मात्र 40 मिनट में हुई इस चोरी ने पुलिस को भी हैरान कर दिया गया था.
सीसीटीवी फुटेज से मिला आरोपियों का सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने करीब 450 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में शुभम को पहचान लिया गया. उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तो उसने चोरी की कबूली देते हुए अपने दूसरे साथी ढोक का भी नाम उगल दिया. तुरंत ढोक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को न्यायालय में पेश कर पीसीआर हासिल किया गया. अधिक पूछताछ में दोनों ने हुड़केश्वर थानाक्षेत्र में 7 चोरियां करने की बात कबूली. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 23,70,285 रुपये का माल बरामद किया.
चोरी का माल आरोपियों ने अजनी के एक सुनार को बेचा था, जिसे भी चोरी का माल खरीदने के चलते आरोपी बनाया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी विजयकांत सागर, एसीपी बिरादर, पीआई राजपूत, पीआई सगणे के मार्गदर्शन में पीएसआई राउत, खंडार, एएसआई शैलेश, नृसिंह आदि ने द्वारा कार्रवाई पूरी की गई.