एमआईडीसी पुलिस थाने के आईसी चौक पर 7 मई 2023 की रात करीब 11:40 बजे के दरमियान दुपहिया गाड़ी पर बैठकर मोबाइल फोन पर बात कर रहे एक युवक शिवम संजय बावने (23) महाजनवाड़ी, प्लॉट नंबर 172, वानाडोंगरी निवासी के पास से जबरदस्ती मारपीट कर दो आरोपी चांदी की चेन, मोबाइल फोन, हेडफोन और दुपहिया गाड़ी छीन कर फरार हो गए थे। इस घटना की शिकायत फरियादी ने पुलिस से की थी ।
जांच के दौरान ही घटनास्थल से इन दोनों आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे थे। पुलिस ने इन दोनों चोरों की पहचान कर ली। दरअसल दोनों ही रिकॉर्डेड शातिर चोर थे, जिनके खिलाफ इससे पहले भी चोरी के कई मामले पुलिस थाने में दर्ज थे। आरोपियों में श्याम उर्फ पाधा राममूर्ति शर्मा (25) इंदिरा माता नगर निवासी और सुमेश उर्फ दद्दा रविंद्र धवराले (20) वैशाली नगर एमआईडीसी निवासी का समावेश है, जिन्हें पुलिस ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने आईसी चौक पर रात के समय चोरी करने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने उनके पास से मोपेड गाड़ी, मोबाइल फोन हेडफोन और चोरी के करीब 16,000 रुपये का माल भी बरामद कर लिया।