गांजे की लत के चलते 2 युवक शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। मानकापुर पुलिस की टीम ने गोपनीय जानकारी और सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की 3 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है, जिसके बाद पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानकापुर के जमील सोसाइटी निवासी अमित जयसवाल (40) के घर में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने करीब 60 हजार रुपये का माल चोरी कर लिया था। इसकी शिकायत उन्होंने मानकापुर पुलिस से की थी। जांच के दौरान ही आरोपियों के घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला था, जिसके आधार पर ही पुलिस ने इंदौरा निवासी सुजल उर्फ मिंटू तीर्थराज साखरे (19)और श्रेयांस शैलेश पाटिल (19) नामक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने 3 चोरी की वारदात को अंजाम देने की भी कबूली दी है। उनकी निशानदेही पर चोरी के करीब 1 लाख 30 हजार रुपये का माल भी जब्त किया गया है। ये दोनों युवक गांजा पीने के आदी हैं और अपनी इस लत के चलते शहर में चोरी की इन वारदात को अंजाम दे रहे थे।
यह कार्रवाई डीसीपी राहुल मदने के मार्गदर्शन में थानेदार शुभांगी वानखेड़े, सहायक पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल, सुनील डगवार, कर्मचारी विजय यादव, प्रवीण भोयर, अनूप यादव, योगेश महाले, दीपक चौहान और विक्रम सिंह ठाकुर ने की है।