बिजली का बिल नहीं भरने पर बिजली का कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को 1,52,998 का चूना लगा दिया। साइबर अपराधी ने खुद को महावितरण कंपनी का अधिकारी बताया था और मोबाइल फोन पर एक लिंक भेज कर उसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी कहा था। बेलतरोड़ी पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलतरोड़ी परिसर के प्लॉट नंबर 59, गोंडवाना नंबर 2, सोमलवाड़ा निवासी फरियादी स्वप्निल जानूभाऊ पुराम (41) 9 मई 2023 की सुबह करीब 11:45 बजे के दरमियान अपने घर में मौजूद थे। उसी दौरान उनके मोबाइल नंबर पर एक आरोपी ने मैसेज कर बिजली बिल नहीं भरने के कारण उनका बिजली का कनेक्शन काट देने की बात बताई।
हालांकि फरियादी ने मैसेज देखकर जब उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने अपना नाम नितिन शर्मा बताया। आरोपी ने खुद को महावितरण कंपनी का अधिकारी बताते हुए उसे एक लिंक भेज कर उसमें 100 रुपये भेजने के लिए कहा। फरियादी ने दिए हुए लिंक पर 100 रुपये भेजे तो उसके खाते से 1,52,998 रुपये निकाले जाने का मैसेज उन्हें प्राप्त हुआ।
धोखाधड़ी की बात का पता चलते ही फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।