अंबाझरी पुलिस थाना अंतर्गत सिविल लाइन्स के लेडीज क्लब चौक पर विगत 22 अप्रैल को हुई 8.50 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी वाड़ी निवासी ललित पड़ौती (40) बताया जा रहा है.
ज्ञात हो कि 48 घंटे के भीतर ही क्राइम ब्रांच ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पहले पुलिस ने रविनगर निवासी अमित नागोसे (30), रामनगर निवासी अमित खांडेकर (40) और वाड़ी निवासी अभिषेक बनसोड़ (20) को गिरफ्तार किया था।
हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद से पड़ौती फरार था. उसी ने नायर सन्स के कर्मचारी योगेश चौधरी को पिस्तौल दिखाई थी. लूट को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी पहले ललित के घर पर ही गए थे. वहां रकम के बंटवारे के बाद सभी फरार हो गए. अंबाझरी पुलिस और क्राइम ब्रांच ललित की तलाश में जुटे हुए थे. वह पिस्तौल और सवा दो लाख रकम लेकर फरार हुआ था.
सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि ललित अपने परिजनों से मिलने के लिए नागपुर आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर जाल बिछाया और जैसे ही वह स्टेशन से बाहर निकला, वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अमित नागोसे भी नायर सन्स में ही ड्राइवर का काम करता था. शुरूआत से ही पुलिस को संदेह था कि अमित ने लूट की टिप देकर इस वारदात को अंजाम दिया था.