वाठोडा पुलिस थाना अंतर्गत एक बंद घर से चोरों ने 96 हजार कीमत के सोने के आभूषण चूरा लिये. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरबी, शंकरनगर निवासी दीपक इंगोले (53) अपने घर को ताला लगाकर बाहरगांव गये थे. इस मौके का फायदा लेकर चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोडा और घर में प्रवेश किया. इस समय चोरों ने घर की एक अलमारी में रखे सोने के आभूणों पर हाथ साफ किया. जब इंगोले वापस घर लौटे तो उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.