आॅटो अथवा बस में महिलाओं के गहने उड़ानेवाली महिला अपराधियों को हुड़केश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पद्मा राहुल शेंडे (47) तथा सुनीता सुनील लोंढे (35) रहाटे नगर टोली, अजनी निवासी का समावेश है.
हुड़केश्वर निवासी शोभा मनोहर पांडे 23 अप्रैल की शाम भतीजी की सगाई में शामिल होकर पति तथा ननद के साथ कामठी से नागपुर लौट रहीं थी. वह एसटी स्टैंड से आॅटो में सवार होकर घर जा रहीं थीं कि तुकड़ोजी पुतला चौक के पास आरोपी महिलाएं आॅटो में सवार हुईं. उन्होंने शोभा की नजर बचाकर बैग से मंगलसूत्र उड़ा लिया.
महालक्ष्मी चौक के पास शोभा पति के साथ आॅटो से उतर गई. घर पहुंचने के बाद उन्हें चोरी होने की बात का पता चला. उनकी शिकायत पर हुड़केश्वर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें आरोपी महिलाएं नजर आई. पेशेवर होने से पुलिस उनकी खोज में जुट गई. 3 मई को आरोपी उदय नगर चौक पर घूम रहीं थी. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने दबिश देकर दोनों को हिरासत में ले लिया.
थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी टालमटोल करने लगी. पुलिस के सख्ती बरतने पर उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. उनसे चुराया गया मंगलसूत्र भी बरामद किया गया.